NEW YEAR // नया वर्ष

       New year, new hope, new passion, new excitement everything new but man remains the same old. His ethos - there is no newness in thought. We just welcome the New Year , weave new dreams, think of new ways to fulfill it, but do not bring any newness to the relationship, It gradually starts to cause rottenness . later beats head and cry. Every year New Year comes and becomes old also, we remain there as it. We need to innovate in our lives every year , bring newness in relationship and happiness will always be renewed . 
Wishing you all a very HAPPY NEW YEAR ❣️❣️
     नया वर्ष , नयी उम्मीद , नया जोश , नयी उमंग सब कुछ नया पर आदमी वही पुराना , उसका आचार - विचार में कोई नयापन नहीं ।हम सिर्फ नव वर्ष का स्वागत करते हैं , नए सपने बुनते हैं और उसे पूरा करने केलिए नए - नए तरकीब सोचते हैं पर रिश्तों में कोई नयापन नहीं लाते हैं , धीरे - धीरे उसमें सड़ांस पैदा होने लगता है और बाद में हम सिर पीटते 
हैं , रोना रोते हैं | हर वर्ष नया साल आता है और पुराना भी हो जाता है , हम वहीं के वहीं रह जाते हैं | हमे चाहिए हर वर्ष अपने जीवन में नयापन लाएँ , रिश्तों में नयापन लाएँ और इस तरह से खुशियों में सदैव नयापन बना रहेगा।
    आप सबको नववर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएँ ।

Comments

Popular posts from this blog

UMIAM lake, SHILLONG, Meghalaya/ उमियम झील, सिलांग

Sunset beauty🌞/ सूर्यास्त की सुंदरता

Annual PICNIC // वार्षिक पिकनिक