HOLI the festival of colours / रंगों का त्योहार होली
Holi is a festival of colours , whether there is a body-mind or relationships . The beauty of colours is hidden in everyone which makes human life more liveable. If there is no color in life , the desires to live dies. So it's very important to have colours, perhaps the festival of Holi must have been created for it which fills the hearts and minds of the people every year.
Happy HOLI to everyone.
होली रंगों का त्योहार है । तन - मन हो या रिश्तें हों ,सबमें रंगों की खूबसूरती छिपी होती है। जो मानव जीवन को और भी जीने योग्य बना देती है। यदि जीवन में रंग न हो तो जीने की इच्छा ही मर जाती है इसलिए रंगों का होना बहुत जरूरी है। शायद होली का त्योहार इसीलिए बनाया गया होगा जो हर वर्ष लोगों के मनमें उत्साह - उमंग भर देता है। सभी को होली की शुभ कामनाएँ ।
Comments
Post a Comment