International women's day // अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
Today is international women's day and the whole world is celebrating. People are sending greetings to each other through social media and are also organizing various programs.Here the question arises that why is such a day not for men? This means that even in this century
Women have to approve that she can compete with men.
women get up and learn to live for yourself,
do something ! be self - Reliant ! Now stop being depending on others and show the whole world that we do not need to celebrate such a day , we are capable.
आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है और पूरी दुनिया मना रही
है । सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे को बधाइयाँ भी भेज रहे हैं । यहाँ प्रश्न यह उठता है कि ऐसा कोई दिवस पुरुषों के लिए क्यों नहीं है ? इस का अर्थ तो यह है कि इस सदी में भी महिलाओं को यह साबित करना पड़ रहा है कि वे पुरुषों से मुकाबला कर सकती हैं ।
महिलाएँ उठिए और अपने लिए जीना सीखिए , कुछ
करिए ! आलनिर्भर बनिए ! दूसरों पर निर्भर होना छोड़िए और सारी दुनिया को दिखा दीजिए कि हमें ऐसा दिवस मनाने की जरूरत नहीं है , हम सक्षम हैं।
Comments
Post a Comment