CORONA returned back / करोना फिर लौट आया
Corona returned back, returned after one year in another mood. He is uninvited guest and not moving yet. The world kept searching for a way to avoid it and thousands kept claiming but it became so insolent that it doesn't move from its place even the anti dose of covid 19 is not able to affect it. Under one belief, people are taking two does in 28 days. Apart from this,
the public is taking all measure to avoid this epidemic, but still is failing to save the lives of their beloved ones. the question is that Is Corona will keep on coming and going and destroy mankind?
This is the same thing -- Do not fight with enemy, to avoid it keep hide your face.
करोना एक वर्ष बाद फिर लौट आया । बिन बुलाए मेहमान की तरह आया और जाने का नाम तक नहीं ले रहा है। संसार इस को भगाने केलिए परेशान और इससे बचने केलिए नया - नया रास्ता तलाशती रही पर सब बेकार , हज़ार दावा लोग करते रहे पर यह इतना ढीठ है कि अपने स्थान से हिलता ही नहीं है | यहाँ तक कि संसार कोविड 19 का ऐंटी डोस भी बना लिया और लोग विश्वास पर ले भी रहे हैं २८ दिनों के अंतराल में दो डोज पर फिर भी इस से बच नहीं पा रही है। देश की
जनता इस महामारी से बचने के लिए हज़ार उपाय कर रही है पर अपना और अपनो का जीवन बचाने में नाकाम ही हो रही है । अब प्रश्न यह उठता है कि क्या यह करोना ऐसे ही आता - जाता रहेगा और मानवजाति का विध्वंश करता रहेगा ?
यह तो वही बात हुआ दुश्मन से लड़ो नहीं उस से बचो वह भी मुँह छिपा कर ।
Comments
Post a Comment