बुराई पर अच्छाई की जीत - - विजयादशमी
बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी में हम विजयादशमी का पर्व बड़ धूम-धाम से मनाते हैं और शदियों से मनाते आ रहे हैं। यदि देखा जाए तो आज भी हम बुराई से जीत नहीं पाए
हैं । बुराई तो दिन पर दिन ताकतवर होती जा रही है और सत्य
और अच्छाई कोने में डुबकी कराह रही है। उसकी यह हालत देखकर मानो बुराई अट्ठाठास कर रही हो कि मुझसे टकराने का अंजाम देख लो ! लाख कोशिश कर लो मुझे हर वर्ष जला दो पर मुझसे जीत नहीं सकोगे , मैं फिर भी जिंदा रहूँगा और
हर एक मानव में जिंदा रहूँगा । मार सको तो मार लो ?
Comments
Post a Comment