बेटी दिवस की शुभकामनाएँ / Happy daughters day

  
 रविवार 26 सितंबर 2021 को 'बेटी दिवस' मनाया जा 
रहा है ।
    हर वर्ष सितंबर माह के अंतिम रविवार को यह दिवस मनाया जाता है । इस को मनाने के पीछे एक मुख्य उद्देश्य है - - वह यह है कि बेटियों को यह अहसास कराना कि वह बेटों से किसी बात में कम नहीं है । आज के दिन माँ - बाप अपनी बेटियों को ढेर सारा प्यार और उपहार देते हैं और जश्न मनाते हैं , यह रही शहरों की बात पर गाँव और कस्बों में आज भी बेटियों को बोझ समझ जाता है और उनके विकास की ओर ध्यान नहीं दिया जाता है।
    लोगों को जागरूक करने और उनके पिछड़े सोच को मिटाने केलिए भारत में बेटी दिवस मनाया जाना शुरू किया गया है ।
देखा जाए तो बेटे घर की जमीन बाँट लेते हैं जब कि बेटियाँ
अपने माँ - बाप के दुखों को बाँटती हैं । आप सभी को --
Happy daughters day 💕

Comments

Popular posts from this blog

UMIAM lake, SHILLONG, Meghalaya/ उमियम झील, सिलांग

गाजर // Carrots

Sunset beauty🌞/ सूर्यास्त की सुंदरता