Happiness in creating my own Blog / अपना Blog बनाने की खुशी

I'm happy that I created my own Blog on Blogger yesterday. Few days back I was doing homework on how to create but I took my BLOG creator very easily. Seeing video built on it, I was very nervous. It turned out to be just easy, may be due to my YouTube channel. I made my nice blog URL and now continuing to connect with billions of people all over the world to share my views and experiences with them. It's 'veeblogtoo' kindly support me ❤️ मुझे बहुत ही खुशी है कि मेरा अपना blog कल खुल गया । इस पर मैं बहुत दिनों से काम कर रही थी कि कैसे खुलता है। पर बहुत ही सरलता से BLOG create हो गया Blogger पर। दूसरों का video देख कर घबराहट हो रही थी,यह तो उतना ही आसान निकला। शायद मेरा YouTube channel बना है इस लिए कठिन नहीं हुआ। मैं अपना एक अच्छा blog URLभी बना लिया,अब आप लोगों से बात होती रहेगी। मेरा प्रयास भी यही रहेगा। यह है 'veeblogtoo' आप लोगों से नम्र निवेदन है कि आप इसे आगे बढ़ने में मदद करें ❤️ ।